बिहार के मोतिहारी में ग्रेजुएशन की छात्रा पर एसिड अटैक, बुरी तरह झुलसी छात्रा, अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रही छात्रा, आरोपी गिरफ्तार

बिहार के मोतिहारी में ग्रेजुएशन की छात्रा पर एसिड अटैक, बुरी तरह झुलसी छात्रा, अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रही छात्रा, आरोपी गिरफ्तार
Image Slider
Image Slider
Image Slider

मोतिहारी: बिहार में बेटियों की सुरक्षा को लेकर शियासी बवाल मच्चा हुआ है।इसी बीच बीते रविवारीय की रात्रि एकतरफा प्यार में पागल युवक ने एक ग्रेजुएशन की छात्रा पर एसिड अटैक किया है जिससे ग्रेजुएशन की छात्रा का चेहरा पूरी तरह झुलस गया है।स्थिति नाजुक बनी हुई है।घायल ग्रेजुएशन की छात्रा का इलाज मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पताही थाना क्षेत्र के एक गॉव की है।जहाँ बीते रात्रि घर में सो रही ग्रेजुएशन की छात्रा के चेहरे पर एसिड अटैक कर बुरी तरह घायल कर दिया एकतरफा प्यार में सनकी युवक ने और मौके से फरार हो गया।सनकी युवक अर्ध रात्रि दरबाजा खोल रूम में घुस ग्रेजुएशन की छात्रा के चेहरे पर एसिड अटैक किया और फरार हो गया।एसिड अटैक के बाद ग्रेजुएशन की छात्रा को बेचैनी से चिल्लाई जिसके बाद परिजनों की नींद टूटा जिसके बाद घायल ग्रेजुएशन की छात्रा को इलाज के अस्पताल पहुँचाया गया।जहाँ डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है। ग्रेजुएशन की छात्रा ने प्रियांशु से बात करने से किया इनकार और मोबाईल नंबर ब्लैक लिस्टेड किया तो सनकी प्रियांशु ने ग्रेजुएशन की छात्रा पर एसिड अटैक कर बुरी तरह घायल कर फरार हो गया।

घटना में पुलिस तत्यपरता दिखाते हुए घटना में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।वही घटना को लेकर पताही थाना व पकड़ीदयाल एसडीपीओ लगातार मामले पर नजर बनाए हुए है।पूरी घटना बीते रविवार करीब 11 बजे की बताई जा रही है।जब पूरा परिवार समेत गॉव के ग्रामीण नींद में सो रही थी इसी क्रम में हमलावर रूम में प्रवेश किया और रूम का लाइट बंद करने के साथ ग्रेजुएशन की छात्रा के चेहरे पर तेजाब उड़ेल दिया।जिसके बाद तेजाब की जलन से छात्रा की चीख गूंजी जिसे सुन परिजनों की नींद टूटी और मौके पर पहुँचा तबतक आरोपी मौके से फरार हो गया था।हालांकि एसिड अटैक से ग्रेजुएशन की छात्रा का चेहरा के साथ शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है।ग्रेजुएशन की छात्रा भाई बहन में सबसे बड़ी है।पीड़ित 2 बहन एक छोटा भाई है।पिता योधपुर में कपड़ा पेंटिंग का काम करते है।घटना की जानकारी मिलते ही पिता घर के लिए रवाना हो चुके है।

मामले में पकड़ीदयाल एसडीपीओ और पताही थानाध्यक्ष ने मुख्य आरोपी प्रियांशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ चल रही है।परिजनों के अनुसार आरोपी पीड़ित के चाचा के मामा बताया जा रहा है।पुलिस घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने में जुटी है।

 मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने शोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि घटना पताही थाना क्षेत्र की है जहाँ एक मनचले युवक ने सोए अवस्था मे छात्रा पर एसिड अटैक कर घायल कर दिया है।घटना में आरोपी प्रियांशु कुमार को गिरफ्तार किया गया है।युवती के द्वारा आरोपी का मोबाइल ब्लाक कर दिया गया था आरोपी जबरन शादी करना चाहता था।घटना में पारिवारिक मामला बिवाद का कभी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नही हुआ है।